• 163 के काटे चालान, 6 वाहन को किया इम्पाउंड

फरीदाबाद 16 अप्रैल। अरविंद बक्शी

पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देश एवं पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा के आदेशानुसार दिनांक 15/16 अप्रैल 2023 की रात्रि पुलिस कमिश्नरेट फरीदाबाद द्वारा 10 बजे रात्री से 4 बजे प्रातः नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया गया।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर द्वारा नाइट डोमिनेशन के दौरान रात के समय चलने वाले सभी वाहनों की चेकिंग करने तथा किसी भी संदिग्ध और अपराधी किस्म के व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे जिसके तहत कार्रवाई करते हुए सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों सभी क्राईम ब्रांच एंव सभी थाना प्रबन्धक, सभी चौकी प्रभारियों ने नाका लगाकर वाहनों को व संदिग्ध व्यक्तियों को अपने-अपने एरिया में चेक किया और अपने-2 क्षेत्रो में पङने वाले बस अडडा, रेलवे स्टेशन व सार्वजनिक स्थानों को चैक किया गया।

फरीदाबाद पुलिस द्वारा नाईट डोमिनेशन के दौरान कुल 4408 छोटे-बङे वाहनो को चैक किया गया। जिसमें 1580 टू व्हीलर, 1066 कार व 1062 लाइट व्हीकल और 700 हैवी व्हीकल चेक किए गये। चेकिंग के दौरान मोटर व्हीकल एक्ट व अन्य कानून के तहत 141 हलके व भारी वाहनों के ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की गई ।

नाइट डोमिनेशन के दौरान की गई चेकिंग में 163 वाहन चालको के चालान किए गए। 6 वाहन को इम्पाउंड किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *