विभिन्न मामलों में 5 आरोपी गिरफ्तार , 5 देसी कट्टे बरामद
फरीदाबाद:02 जनवरी।
बिजेंद्र फौजदार.



फरीदाबाद पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में फरीदाबाद पुलिस की क्राईम ब्रांच की टीमों ने अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अलग-अलग मामलों में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर 5 देसी कट्टे बरामद किये है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्राईम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने भोला वासी फेतहपुर चन्दीला को देशी कट्टा सहित सेक्टर-21 A फरीदाबाद से, क्राईम ब्रांच DLF की टीम ने सोनू वासी गाँव नामन गजादर जिला फिरोजाबाद हाल सैक्टर-22 गुरुग्राम को देशी कट्टा सहित नियर प्रेमनगर झुग्गी बाईपास रोड ओल्ड फरीदाबाद से व क्राईम ब्रांच NIT की टीम ने प्रिन्स वासी गांव चान्दपर्सा जिला पुर्वी चंपारण बिहार हाल एस.जी.एम. नगर को देसी कट्टा सहित सेक्टर-21 D से गिरफ्तार किया है।
वहीं क्राइम ब्रांच ऊचा गांव की टीम ने राजु वासी गाँव तँदवाई जिला अकबरपुर पैजाबाद उतर प्रदेश हाल बालाजी कॉलोनी करनेरा बल्लबगढ को देशी कट्टा सहित बाई पास रोड सेक्टर-2 हुड्डा मार्किट बल्लबगढ से व एक अन्य मामले में आरोपी अनित वासी गांव विधूँरतीअता जिला सिवाण बिहार हाल बालाजी कॉलोनी गांव करनेरा फरीदाबाद को तिगांव पुल बाईपास रोड के पास से देशी कट्टा सहित गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध संबंधित थानों में शस्त्र अधिनियम की धारा के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये हैं।
आरोपितों को माननीय न्यायलय मे पेश कर जेल भेजा गया है।
…
शेयर मार्केट में निवेश कर मोटा लाभ कमाने का लालच देकर 5,74,000/-रू की ठगी, खाताधारक गिरफ्तार
फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार साइबर अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने कार्रवाई करते हुए खाताधारक विकास को जोधपुर से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ऊचा गांव, फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना बल्लभगढ में दी शिकायत में आरोप लगाया कि 12 जुलाई 2025 को उसके टेलिग्राम पर शेयर मार्केट में निवेश कर पैसे कमाने बारे एक मैसेज प्राप्त हुआ। जिसके बाद उसने निवेश करने की सहमती जतायी और फिर उसके पास एक लिंक भेज कर उसका खाता खुलवाया गया, निवेश के लिए उसने 34000/-रू ठगों के पास भेजे। जिसके बदले उसे 3900 और 11900/-रू उसके खाता में मुनाफे तौर पर भेजे गये। फिर आगे उसने ठगों के कहेनुसार निवेश करना शुरू किया और उसने 5,74,000/-रू का निवेश किया और जब उसने पैसे निकालने बारे कहा तो उसपर निवेश करने के लिए दबाव बनाया गया और कहा गया की अगर वह औऱ राशी नहीं लगाता है तो वह पैसे नहीं निकाल पायेगा लेकिन उसने पैसे देने से मना कर दिया और उसे कोई पैसा वापिस नहीं दिया गया। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने कार्रवाई करते हुए विकास (22) वासी बिश्नोईयो की ढाणी जोधपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मामले में खाताधारक है, जिसने अपना खाता आगे ठगों को उपलब्ध करवा रखा था और इसके खाता में ठगी के 68,000/-रू आये थे। आरोपी 12th पास है और फोटोग्राफी का काम करता है। माननीय अदालत में पेश कर आरोपी को पूछताछ के लिए 3 दिन पुलिस रिमांड पर लिया है।
