
पलवल.03 जनवरी।
सुनील कुमार जांगड़ा.
पुलिस प्रवक्ता संजय कादियान द्वारा कार्यालय से प्राप्त जानकारी वरुण सिंगला, आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान शराब तस्करी पर प्रहार करते हुए अवैध शराब तस्करों की धरपकड़ के संबंध में चलाया हुआ है। इसी मुहिम के अंतर्गत गदपुरी थाना पुलिस ने लाखों रुपए की कीमत की अवैध शराब सहित तस्कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
गदपुरी थाना प्रभारी निरीक्षक अश्विनी कुमार के अनुसार गदपुरी थाना में तैनात उप निरीक्षक सुनील कुमार पडताल क्राईम गदपुरी टोल प्लाजा पर मौजूद था जहां उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि नरेन्द्र पुत्र शीशराम निवासी गाव खटेला तह होडल जिला पलवल अवैध शराब बेचने का काम करता है । जो आज अपनी गाडी नम्बर एच आर 30 वाई 6469 वैगनार मे अवैध शराब भरकर बेचने के लिये बल्लभगढ की तरफ से पलवल होते हुये अपने गाव खटेला तह होडल जिला पलवल जायेगा । सुचना पर नाका बन्दी कर उक्त गाडी को काबू किया। गाडी के ड्राईवर से नाम पता पुछने पर नाम नरेन्द्र उपरोक्त बतलाया और गाडी को चैक किया तो विभिन्न ब्रांड गाडी के अन्दर 14 पेटी शराब देशी पव्वा मस्ताना, 05 पेटी बियर टुयरबु, 01 पेटी रायल स्टैग बैरल, 02 पेटी मस्ताना देशी बोतल, 14 पेटी मस्ताना देशी अध्धा, 01 पेटी पव्वा अग्रेजी मार्का एम सी डॉवल नम्बर 1, 02 पेटी बीयर कैन, 01 पेटी अध्धा, 01 पेटी पव्वा, 02 पेटी पव्वा, 01 पेटी अध्धा, 01 पेटी बोतल, 01 पेटी मिली । बरामद शराब रखने बारे नरेन्द्र उपरोक्त से लाईसैस व परमिट मांगा गया जो पेश नही कर सका । आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीबद्ध कर कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। शराब तस्करी से जुड़े किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
