पलवल.02 जनवरी।
भगत सिंह तेवतिया.

जिला की अन्य सभी ग्राम पंचायते भी नशा मुक्त गांवों को अपना रोल मॉडल मानकर अपने- अपने गांवों को नशा मुक्त करवाकर एक नई मिसाल कायम करें तथा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे जन आंदोलन में और अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सभी ग्राम पंचायतें, सामाजिक संस्थाएं तथा युथ क्लब अपनी अग्रणी भूमिका निभाएं ताकि समाज को पूरी तरह से नशा मुक्त किया जा सके। उक्त विचार पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, आईपीएस ने नशा मुक्त हुए 200 गांव एवं 33 वार्ड पर खुशी जाहिर करते हुए व्यक्त किए । इसके अलावा नशा पीड़ित 197 लोगों का इलाज करा कर उन्हें फिर से समाज की मुख्य धारा में जोड़ा है। उन्होंने कहा कि इन गांवों में पंचायतों ने सक्रिय रुख अपनाते हुए नशे के खिलाफ लड़ाई को एक जन आंदोलन बना दिया है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस,नशा मुक्ति टीम सहित अपने स्तर पर नशे के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए हैं, जिसके तहत जहाँ नशा तस्करों पर शिकंजा कसा गया वहीं आम जन तथा युवाओं को विभिन्न खेल गतिविधियों कार्यक्रमों के माध्यम से नशे के खिलाफ जागरूक भी किया। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने हैं। उन्होंने कहा कि अभियान से प्रेरित होकर जहां युवा शिक्षा और खेल गतिविधियों की ओर अग्रसर हो रहे हैं वहीं पर अनेक नशा ग्रस्त युवकों ने नशा छोड़ने पहल की है। स्थानीय प्रशासन की मदद से नशाग्रस्त युवकों का इलाज करवा उन्हें फिर से समाज की मुख्य धारा में शामिल करने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे जन आंदोलन में प्रत्येक व्यक्ति की सक्रिय भागीदारी अति आवश्यक है, ताकि नशे के खिलाफ अभियान को पूरी तरह से सफल बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि नशा न केवल स्वास्थ्य को प्रभावित करता है बल्कि यह अपराध को भी जन्म देता है। नशा करने और बेचने वाले दोनों व्यक्ति/ समूह को अपराध की श्रेणी में रखा गया है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपने गांव, गली तथा मोहल्ले की संपूर्ण जिम्मेवारी लेगा कि न तो वह खुद नशा करेगा और न ही अपने आस-पास नशा बिकने देगा, तो निश्चित रुप से समाज नशा मुक्त होगा। नशा बेचने वाले व खरीदने वाले लोगों को चिन्हित कर पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दें, इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत की भागीदारी से शीघ्र ही कुछ अन्य गांवों को भी नशा मुक्त घोषित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *