नूँह तावड़ू.04 जनवरी।
वंदना.

सोहना विधायक तेजपाल तंवर ने कामधेनु आरोग्य वैलनेस संस्थान में किया निःशुल्क न्यूरोथैरेपी उपचार शिविर का उद्घाटन
कामधेनु आरोग्य वैलनेस संस्थान में आज निःशुल्क न्यूरोथैरेपी उपचार शिविर तथा मासिक हवन का आयोजन किया गया । इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सोहना विधायक तेजपाल तंवर, गरिमामयी उपस्थिति रोज़ एवेन्यू कोर्ट नई दिल्ली के जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार एवं महाराजा अग्रसेन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली तथा लोहिया ग्रुप के चेयरमैन विनीत कुमार लोहिया, बतौर विशिष्ट अतिथि नूँह के पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुशील कुमार गर्ग, प्रसिद्ध उद्योगपति एवं कामधेनु मन्दिर समिति के सह-अध्यक्ष मदन लाल जिंदल, परामर्शक के रूप में अर्धनारीश्वर चिकित्सा के प्रणेता एवं आरोग्य पीठ के संस्थापक आचार्य डॉ. रामगोपाल दीक्षित तथा हरियाणा राज्य और देश के अनेक महानुभव उपस्थित रहे ।
हवन से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । हवन का संचालन आदर्श गर्ग ने किया । हवन प्रथा के अनुसार जनवरी मास में जिन लोगों के जन्मदिवस, शादी की वर्षगांठ एवं पुण्यतिथि थी, उनके नाम से अग्नि देव को आहुति अर्पित की गई तथा समस्त मानव जाति के हित में सुख-शांति के लिए प्रार्थना की गई।

मुख्य अतिथि तेजपाल तंवर ने संस्थापक डॉ. एस.पी. गुप्ता, आचार्य डॉ. रामगोपाल दीक्षित, विनीत कुमार लोहिया, ब्रह्मदत्त एवं अन्य गणमान्यों के साथ निःशुल्क न्यूरोथैरेपी उपचार शिविर का उद्घाटन किया।
स्वागत कार्यक्रम में तेजपाल तंवर का स्वागत संस्थापक डॉ. एस.पी. गुप्ता, केन्द्रीय मन्त्री राव इन्द्रजीत सिंह के सचिव ब्रह्मदत्त, बिस्सर गाँव के सरपंच राजबीर शर्मा तथा तेजपाल बिस्सर ने, अशोक कुमार का स्वागत सीए एस.के. अग्रवाल, रुचिर गुप्ता तथा विशाल गर्ग ने, विनीत कुमार लोहिया का अध्यक्षा शशि गुप्ता, पायल गुप्ता तथा दीपक जैन ने, आचार्य डॉ. रामगोपाल दीक्षित का ऊषा गर्ग, पुरेन्द्र गोयल तथा पवन जादू ने, मदन लाल जिंदल का डॉ. सविता उपाध्याय, इन्दु गुप्ता तथा आदर्श गर्ग ने, सुशील कुमार गर्ग का डॉ. महेश चन्द्र शर्मा हयातपुर, डॉ. बिनीत सिंह तथा कैप्टन रमेश चन्द्र ने तुलसी का पौधा, कामधेनु स्मृति चिन्ह, कामधेनु आँवलाप्राश एवं पटका भेंट करके किया ।
कार्यक्रम का आरंभ आरोग्य पीठ की टीम ने ध्येय गीत से किया ।
डॉ. एस पी गुप्ता ने सभी गणमान्य अतिथियों का परिचय दिया। उन्होंने बताया कि गोमाता के सान्निध्य में रहने से गोमाता की चतुर्विध कृपा हमारे ऊपर बरसती है। उन्होंने बताया कि यहाँ गोशाला, कल्पवृक्ष, नैचुरोपैथी, आयुर्वेदिक, योग, पंचकर्म, गो-थेरैपी, पञ्चगव्य आधारित उत्पादों का निर्माण इत्यादि बहुत सी सुविधाएं उपलब्ध हैं उनका सभी को लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि पूरे दिल्ली-एन.सी.आर में वायु प्रदूषण का सूचक लगभग 350 है परन्तु केवल बिस्सर एकमात्र ऐसा क्षेत्र है जहाँ का वायु गुणवत्ता सूचक(ए.क्यू.आई) 91 है तथा गोमाता की कृपा से संस्थान परिसर के भीतर का वायु गुणवत्ता सूचक तो 50 रहता है । उन्होंने बताया कि आयुर्वेद एवं नैचुरोपैथी को वैकल्पिक इलाज कहना अंग्रेज़ों का षडयन्त्र था जबकि यह तो सनातन है तथा पद्धति तो पुरातन समय से चली आ रही है । वैकल्पिक तो एलोपैथी को ही कहना चाहिए ।
नूँह के पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुशील कुमार गर्ग ने डॉ. एस.पी.गुप्ता के कार्यों की प्रशंसा करते हुए स्वच्छता और स्वास्थ्य पर गौ माता के महत्व पर प्रकाश डाला तथा सभी से समय-समय पर स्वास्थ्यलाभ तथा गोसेवा हेतु संस्थान में आने का अनुग्रह किया ।
विनीत कुमार लोहिया ने अपने वक्तव्य में डॉ. एस.पी.गुप्ता तथा अध्यक्षा शशि गुप्ता की प्रशंसा करते हुए बताया कि वे नियमित गोसेवा हेतु यहाँ आते रहते हैं । उन्हें यहाँ पर शान्ति की अनुभूति होती है । उन्होंने बताया कि वो भी शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं । उन्होंने सभी से आग्रह किया की वो अपनी आने वाली पीढ़ी को संस्कार दें तथा मानव सेवा एवं गोसेवा से जोड़ें ।
मदन लाल जिंदल ने अपने संबोधन में कहा कि गोसेवा प्रत्येक मनुष्य को करनी चाहिए । गोसेवा करने वालों को सद्गति मिलती है तथा वे उन्नति के पथ पर अग्रसर होते हैं । उन्होंने माया और भक्ति की कथा सुनाकर कहा कि मनुष्य अगर 40000 रुपये कमाता है तो उसे 1000 रुपये धर्म के काम में लगाने चाहिए । इससे मानव में शीतलता तो आती ही है, साथ ही साथ काम में भी बढ़ोतरी होती है । इसीलिए गोसेवा सर्वोपरि सेवा है । कामधेनु संस्थान में आकर गोसेवा करनी चाहिए तथा मन्दिर में दान भी करना चाहिए ।
न्यायाधीश अशोक कुमार ने अपने वक्तव्य में संस्थान की भूरिशः प्रशंसा करते हुए प्राकृतिक जीवनशैली अपनाने पर ज़ोर दिया ।
आचार्य डॉ. रामगोपाल दीक्षित ने अपनो वक्तव्य में डॉ. एस.पी. गुप्ता की प्रशंसा करते हुए कहा कि आजकल बीमारी बढ़ने की मुख्य वजह है मानव जीवनशैली में अनियमितता । इस कारण शारीरिक संतुलन बिगड़ गया है । उन्होंने कहा कि लोग बीमार होते ही सर्जरी की तरफ जाते हैं । जबकि ठीक क्रम है – सबसे पहले घर में देसी उपचार करना । यदि उससे आराम ना मिले तो आयुर्वेद नैचुरोपैथी क्रियाएँ करना । उसके बाद आसन, प्राणायाम इत्यादि करना । गो-स्पर्श चिकित्सा करना । यदि उससे भी ना हो तो औषधि लेना । यदि फिर भी आराम ना मिले तब सर्जरी पर जाना चाहिए ।
विधायक तेजपाल तंवर ने डॉ. गुप्ता की प्रशंसा करते हुए कहा कि पहले हमारा खान-पान, दैनिक दिनचर्या ठीक थी इसीलिए कम बीमार होते थे । उन्होंने कहा कि सनातन की बात जो अब उठ रही है वह कोई नई नहीं है । अन्तर बस इतना है कि अब लोग इस विषय पर खुलकर बात कर पा रहे हैं । पहले गिने-चुने लोग मन्दिर जाते थे पर आज इस तरह की जागरुकता हमारी नई पीढ़ी में आ गई है कि सभ तीर्थस्थलों में दर्शनार्थियों की भीड़ है । उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास करने वाली सरकार है । उन्होंने कहा कि मैं कोई विधायक नहीं अपितु एक स्वयंसेवक हूँ जो अपनी पूरी क्षमता से आपकी सेवा में तत्पर हूँ ।
तत्पश्चात मन्दिर में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए तथा अपनी कमाई का 5% गोसेवा हेतु दान करने के लिए मोहम्मदपुर निवासी नाज़िम खान का सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया।

अध्यक्षा शशि गुप्ता ने अपने धन्यवाद प्रस्ताव में सभी अतिथियों और गोप्रेमियों के पधारने के लिए धन्यवाद दिया ।
इसके उपरांत मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने कामधेनु मन्दिर एवं कामधेनु आरोग्य वैलनेस संस्थान का अवलोकन किया तथा गौवंश को सवामणि एवं चारा अर्पित करने के उपरान्त प्रसाद ग्रहण किया ।
इस अवसर पर आशा मिश्रा विष्णु भगवान, शीशपाल, डॉ. महेश चन्द शर्मा हयातपुर, आदर्श गर्ग, धर्मवीर गर्ग, राजबीर शर्मा सरपंच, सुखबीर उर्फ तेजपाल बिस्सर सहित क्षेत्रीय गांवों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *