एचपीएस ममता देश की महिला हॉकी टीम की रही कप्तान,गोल्डन गर्ल”अर्जुन तथा भीम अवार्डी

पलवल, 06 अगस्त।
सुनील कुमार जांगड़ा.

पलवल जिले में नवनियुक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एडिशनल एसपी) के रूप में ममता खरब, एचपीएस ने आज विधिवत रूप से कार्यभार संभाल लिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, आईपीएस ने उन्हें पदभार ग्रहण करने पर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
श्रीमती ममता खरब, देश की महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रह चुकी है। वर्ष 2002 में देश को कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल दिलाने में अहम भूमिका निभाने पर उन्हें “गोल्डन गर्ल” के खिताब से नवाजा गया। उनकी इस उपलब्धि पर भारत सरकार द्वारा अर्जुन अवार्ड एवं हरियाणा सरकार द्वारा भीम अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है। श्रीमती ममता खरब हरियाणा पुलिस सेवा (एचपीएस) की 2007 बैच की अधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, आईपीएस के मार्गदर्शन में कानून-व्यवस्था बनाए रखना, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, तथा साइबर अपराध और नशा तस्करी जैसे गंभीर अपराधों पर कठोर कार्रवाई करना उनकी प्रमुख प्राथमिकताओं में रहेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि आमजन की समस्याओं का समयबद्ध समाधान, पुलिस के प्रति जनविश्वास में वृद्धि, तथा संवेदनशील, उत्तरदायी और पारदर्शी पुलिसिंग की दिशा में निरंतर कार्य किया जाएगा उन्होंने यह भी कहा कि आमजन की समस्याओं का समयबद्ध समाधान, पुलिस के प्रति जनविश्वास में वृद्धि, तथा संवेदनशील, उत्तरदायी और पारदर्शी पुलिसिंग की दिशा में निरंतर कार्य किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *