यातायात के सुगम संचालन हेतु एसीपी ट्रैफिक और एसएचओ स्वयं फील्ड में रहे मौजूद ।
जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए नगर निगम एवं एनएचएआई अधिकारियों को दिए गए निर्देश ।
फ़रीदाबाद.28 जून।
सुनील कुमार जांगड़ा.
शहर में बारिश के दौरान जगह जगह जलभराव की स्थिति में ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए यातायात पुलिस फील्ड में मुस्तैद रही और जाम की स्थिति से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास किए गए । इसी बीच एसीपी ट्रैफिक जितेश मल्होत्रा और एसएचओ ट्रैफिक विनोद कुमार ने भी नागरिकों के सुगम गंतव्य को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जलभराव के बीच मौजूद रहकर जाम को खुलवाने के हरसंभाव प्रयास किए । एसीपी ट्रैफ़िक ने बताया कि बरसात के कारण शहर के मुख्य राजमार्ग पर जगह जगह जलभराव हुआ जिसके कारण यातायात जाम की स्थिति उत्पन्न हुई । इस दौरान यातायात पुलिस ने पानी के टैंकर और अन्य वाटर ड्रेनेज माध्यमों से जलभराव की स्थिति से निपटने के हरसंभव प्रयास किए गए । उन्होंने बताया कि जलभराव की स्थिति के संबंध में नगर निगम फ़रीदाबाद और NHAI के अधिकारियों को भी जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए उपचारात्मक क़दम उठाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि बरसात के मौसम में जल भराव की समस्याओं पर अंकुश लगाकर यातायात पुलिस यातायात के संचालन को बेहतर बनाया जा सके I