फरीदाबाद,-26 अक्टूबर।

बिजेंद्र फौजदार.

पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर को नशा मुक्त बनाने के लिए जोरदार अभियान शुरू किया गया है। पुलिस ने आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर की टीम ने नशा तस्करी के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किया गए आरोपियों में रेशमपाल और शिवम् का नाम शामिल है। रेशमपाल जवाहर कॉलोनी NIT फरीदाबाद, शिवम् तिलक राम कॉलोनी लोनी देहात गाजियाबाद यूपी का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर उधम सिंह व उनके सहयोगियों ने  अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से रेड कर बाई-पास रोड सेक्टर-37 एरिया से काबू किया है।आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 12 इंजेक्शन बरामद हुए है। आरोपी के खिलाफ थाना सराय ख्वाजा में नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह नशे के इंजेक्शनों को शिवम् से 3000/-रु में पैसे कमाने के लालच में खरीद कर लाया था। रेशमपाल पर थाना सारन में पूर्व में भी नशा तस्करी का मामला दर्ज है। आरोपी शिवम् को अपराध शाखा टीम ने लोनी गाजियाबाद से काबू किया है। रेशमपाल को अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा। शिवम् को पूछताछ के लिए अदलत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *