उत्कृष्ट सेवा के लिए इंस्पेक्टर सुनीता सहित 9 पुलिसकर्मियों को डीसीपी कुलदीप सिंह ने प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

इंस्पेक्टर सुनीता के नेतृत्व में एसआई धर्मपाल व जगबीर,एएसआई प्रदीप व गिर्राज,हवलदार दीपक एवं मोहम्मद सहित टीम ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया

फरीदाबाद- 14 नवम्बर।

सुनील कुमार जांगड़ा.

बता दे कि पुलिस उपायुक्त एन आई टी कुलदीप सिंह ने 9 पुलिसकर्मियो को उनके बहतरीन कार्य के लिए सम्मानित किया है। जिसमें महिला थाना एनआईटी प्रबंधक इंस्पेक्टर सुनिता सहित प्रभारी,पुलिस चौकी सेक्टर-46, पुलिस चौकी अंखीर व अन्य छह पुलिस कर्मियों के नाम शामिल है।  

पुलिस प्रवक्ता ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि महिला थाना प्रबंधक की देखरेख में पिछले एक माह में 19 अभियोगों को सुलझाते हुए 25 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। 

प्रभारी, पुलिस चौकी सेक्टर-46 सब इंस्पेक्टर धर्मपाल, पुलिस चौकी अंखीर इंचार्ज सब इंस्पेक्टर जगबीर, सहायक उप निरीक्षक प्रदीप, सहायक उप निरीक्षक गिर्राज, हवलदार दीपक व हवलदार समी मोहम्मद की टीम ने 12 अक्टूबर को लापता हुए अवनीश कुमार (38) पुत्र शिव पलटन सिंह निवासी गांव रोहिल्ला फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश हाल मेजर कॉलोनी मेवला महाराजपुर की तलाश करते हुए आरोपी आमिर खान उर्फ सोनू को काबू किया। आरोपी द्वारा अवनीश की हत्या करके शव को  सेक्टर 31 में एसआरएस मॉल के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग में डाल दिया था। इस प्रकार पुलिस टीम द्वारा अपने अथक प्रयासों से एक ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है।

एस पी ओ नरेश कुमार ने गुप्त सूत्रों के माध्यम से आरोपी चंदन कुमार को एसजीएम नगर एरिया से गिरफ्तार कराकर 1.016 किलो ग्राम गांजा बरामद कराया गया है। 

हवलदार जफरुदीन ने थाना डबुआ मे करीब 46 मुकदमों की case property का माननीय अदालत से निपटारा कराकर सराहनीय कार्य किया है। 

पुलिस उपायुक्त एन आई टी द्वारा उपरोक्त पुलिस कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर उनकी होंसला अफजाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *