बल्लभगढ़.16 दिसंबर।
मंजू कटारिया.
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय विस्तार के संदर्भ में आज हरियाणा पत्रकारों की एक बैठक 919 सैक्टर 64 नीयर ए एण्ड बी प्रॉपर्टीज बल्लबगढ़ हरियाणा में रविवार संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता प्रधान सम्पादक हिन्दी दैनिक भेदी नजर गिरीश चन्द शर्मा ने की।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता ने सहभागिता की और बतौर अतिथि अंकित मालिक भी उपस्थित रहे।
मीटिंग में सर्वप्रथम मां शारदे को नमन् करते हुए सुनील कुमार जांगड़ा ने सभी का स्वागत और अभिनंदन किया।
डॉ० नरेश पाल सिंह जी ने सर्वप्रथम हरियाणा प्रदेश में ग्रामीण पत्रकारों की सहभागिता के लिए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन हरियाणा का सुनील कुमार जांगड़ा के नाम संयोजक पत्र सोंपा जिसका ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण चौहान जी ने समर्थन किया जिसका उपस्थित सदन ने ध्वनि मत समर्थन और स्वागत किया और सभी उपस्थित पत्रकारों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संदर्भ में दिल्ली प्रदेश के राष्ट्रीय दिल्ली प्रदेश के संयोजक सुखमाल जैन ने पत्रकारिता क्षेत्र की
गरिमा का सन्दर्भ लेते हये पत्रकारिता मिशन की परिभाषा को बताते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन में संगठात्मक दृष्टि में किन-किन सदस्यों को लिया जा सकता है किस प्रकार से सहयोग लिया जा सकता है उसके बारे में विस्तृत चर्चा की।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की मीटिंग में मुख्यमंत्री कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ जी ने हरियाणा सरकार में पत्रकारों के हितार्थ दिए जाने वाली सुविधाओं, उत्पीड़न के संदर्भ में की जाने वाली कृति कार्यवाहियों, पत्रकार पेंशन योजना, पत्रकारों को मान्यता देने नियमावली के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की और साथ ही कहा कि आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारी हरियाणा के पत्रकारों की
ऐसा ऐसा प्रतीत होता है कि ग्रामीण क्षेत्र व जमीनी स्तर से जुड़े हुए पत्रकारों, छोटे मझले अखबारों की मांग को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारी पूर्णता अध्ययन कर उत्तर प्रदेश की भांति हमारे सामने प्रस्तुत करेंगे अपने प्रभाव को हरियाणा में संगठन को मजबूत करते हुए निकट भविष्य में शीघ्र हमसे भेंट करेंगे और हम उस पर शीघ्र विचार कर ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों, अखबारों को जो सुविधा मुख्यमंत्री जी के द्वारा हो घोषणाएं करेंगे । निकट भविष्य में वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी से ग्रामीण पत्रकारों के लिए ब्लॉक, तहसील स्तर व मझले पत्रकारों की मान्यता के संदर्भ में उनका सुविधा चिकित्सा सुविधा, मान्यता सुविधा देने की संदर्भ में चर्चा करेंगे।
तहे दिल से स्वागत करते हुए डॉक्टर नरेश पाल जी और पूरे सदन ने स्वागत किया और उनका धन्यवाद व्यापित किया।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव नरेश सक्सेना ने ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत पत्रकारों उनके मान सम्मान स्वाभिमान की रक्षा के लिए उत्तर प्रदेश में बालेश्वर लाल जी के द्वारा रोपित बट वृक्ष की विस्तृत चर्चा करते हुए सदन को अवगत कराया कि जिस प्रकार हमने उत्तर प्रदेश में अपने ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों, मंझले पत्रकारों के स्वाभिमान की रक्षा की है उनको सरकार से जो सुविधा मुहिया हो सकती थी कराई गई हैं। स्थायी पत्रकार समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में नामित करने का शासनादेश कराया गया। तहसील, ब्लाक समाचार योग्य स्थान से मान्यता के लिए शासनादेश कराया। इसी परिपेक्ष में हरियाणा में भी यह आदेश जारी कराये जा सकते हैं। इसके लिए सुनील जांगड़ा कुमार से और पूरे सदन में आए हुए पत्रकारों से निवेदन किया कि वह ग्रामीण क्षेत्र व जमीनी क्षेत्र से जुड़े पत्रकारों, साहित्यकारों, कवियों को अपने साथ ले और उस पर काम करें। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन मजबूती के साथ सम्बल प्रदान करते हुए सरकार के सामने अपनी बात रखें।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण चौहान जी ने ग्रामीण क्षेत्र में कार्य पत्रकारों के संगठन की मजबूती, ग्रामीण पत्रकारों की कार्यशैली पर प्रकाश डालते हुए संगठन को किस प्रकार हम संबल प्रदान कर सामंजस्य बना सकते हैं।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मुख्य अतिथि देवी प्रसाद गुप्ता जी ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन के संदर्भ में विस्तृत चर्चाएं हो चुके हैं मैं कहना चाहूंगा कि ग्रामीण पत्रकारों के स्वाभिमान, ग्रामीण पत्रकारों की सुरक्षा व अखबारों का बीच स्वाभिमान की रक्षा के लिए हमने कभी भेदभाव नहीं किया। चाहे वह किसी भी संगठन से जुड़ा हुआ पत्रकार हो चाहे वह किसी भी संगठन का पदाधिकारी सदस्य है या नहीं है हमारे संगठन का सदस्य है या नहीं है अगर वह पत्रकार है और पत्रकार के रूप में उसका उत्पीड़न हुआ है, उत्पीड़न हो रहा है या उसको सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है तो हम उनके लिए सदैव उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनकी हर लड़ाई को हर क्षण लडने के लिए तैयार है।
अन्त में बैठक की अध्यक्षीय उद्बोधन में समाचारपत्र व सरकार के नियमों का उल्लेख किया और कोटि कोटि धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।
सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने बैठक में अनेक महत्वपूर्ण बिन्दु रख चर्चा की। सुनील कुमार जांगड़ा ने बैठक उपस्थित पदाधिकारियों व पत्रकारों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।
बैठक का सुव्यवस्थित व सफलता पूर्वक संचालन डा० नरेश पाल सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पत्रकार बंधु बिजेंद्र फौजदार. प्रमोद गोयल.दीक्षा शर्मा
नैंसी मिश्रा.गोविंद तंवर.अर्जुन कौशिक.श्रेयांश जैन.अरविंद बक्शी.वेद प्रकाश.मधुसूदन भारद्वाज. प्रवीण सैनी.गौरव बंसल.डोरी लाल गोला.धीरज कौशिक.के सी माहौर.वंदना.सुरेश गौतम. भावना पाठक.डॉ महेंद्र राणा. रविंद्र भाटी.विनोद कुमार के अलावा अन्य पत्रकार बंधु भी शामिल थे। इस अवसर पर नरेश कुमार सक्सेना
राष्ट्रीय सचिव/प्रवक्ता
ग्ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने जानकारी दी।