फरीदाबाद 18 दिसंबर।

सुनील कुमार जांगड़ा.

पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह आईपीएस के आदेशानुसार व डीसीपी कुशाल सिंह एच पी एस बल्लबगढ के निर्देशन एवं एसीपी मदन् सिंह एच पी एस के मार्गदर्शन तहत आज बी एस मेमोरियल स्कूल आदर्श नगर के करीब 250 विद्यार्थियों को बल्लबगढ़ महिला थाना प्रभारी सुनीता की टीम द्वारा सैल्फ डिफेंस के बारे में महिला पुलिस टीम द्वारा डेमों देकर अपनी कसुरक्षा करने के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। 

आईपीएस सौरभ सिंह पुलिस आयुक्त फरीदाबाद द्वारा आदेश की पालना जो एक मुहिम चलाई गई कि रात्रि के समय 11 बजे से सुबह 4 बजे तक अगर कोई भी महिला को व्हीकल ना मिलने पर डायल 112 पर कॉल करके दुर्गा शक्ति टीम द्वारा सुरक्षित घर पहूंचाया जाने के बारे में जानकारी दी गई। तथा नशा से होने वाले नुकसान के बारे में ,साइबर फ्रॉड के बारे में ,चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर.ट्रैफिक रूल्स, साइबर फ्रॉड के होने पर टोल फ्री नंबर 1930 शेयर किया गया व नए कानून के बदलाव वा लागू होने बारे में भी बतलाया गया । इसके अलावा महत्वपूर्ण जानकारी नशा करने वा नशा बेचने वालो के खिलाफ अपने गली मोहल्ला में अवैध बिक रहे शराब, गांजा, अफीम नशीले इंजेक्शन को पकड़वाने के लिए टोल फ्री नम्बर 9050891508 शेयर किया गया वा नशा बेचने के खिलाफ जानकारी देने वालों के नाम पता गुप्त रखे जाने बारे आश्वस्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *