पलवल.9 जनवरी।
सुनील कुमार जांगड़ा.
पुलिस प्रवक्ता संजय कादियान द्वारा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी पलवल चंद्र मोहन, आईपीएस के कुशल नेतृत्व में पलवल पुलिस लगातार अपराधियो पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी मे थाना गदपुरी पुलिस ने अपहरण एवं मारपीट मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए चंद घंटों में ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
थाना गदपुरी प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार के अनुसार मामले में पीड़ित गांव स्यारोली निवासी अनंग सिंह ने गत दिनांक 8 जनवरी को पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि दिनांक 4.1.25 को वह गांव जैन्दापुर पलवल से पैदल पैदल अपने गाव स्यारोली के लिये आया जो गाव की सीमा पर स्थित एक दुकान के सामने पुष्पेन्द्र उर्फ बच्ची वा पदम निवासीयान गांव स्यारोली वा एक अन्य लडका बैठे थे। वह भी उनके पास पहुँच गया और किसी बात पर हमारी बहस हो गई तथा वो उसके साथ गाली गलौच कर उसे गाड़ी में बैठा जैन्दापुर की तरफ लेकर जाकर रास्ते में नाले के पास गाड़ी से निकालकर फिर मारपीट की। पीड़ित ने उसे मारने की नियत से जबरदस्ती शराब पिलाने के आरोप लगाए। इस संबंध में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई।
प्रभारी थाना ने आगे बताया कि मामले में थाना अंतर्गत चौकी धतीर में तैनात सहायक उप निरीक्षक प्रेम सिंह के नेतृत्व में गठित जांच इकाई ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चंद घंटे में ही वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान पुष्पेंदर उर्फ बच्ची, पदम एवं प्रवीण के रूप में हुई है आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त गाड़ी ब्रेजा बरामद की गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपी पदम एवं परवीन के खिलाफ अवैध हथियार रखना तथा मारपीट, छेड़छाड़ के दो अलग-अलग मामले भी दर्ज होने पाए गए हैं। तीनों आरोपियों को पेश अदालत किया जा रहा है।