समूह गान में प्रादेशिक स्तर के लिए सेंट ऐंथनी स्कूल ने अपना स्थान पक्का किया

फरीदाबाद 27 जुलाई।
सुनील कुमार जांगड़ा

सर्वोदय अस्पताल के आडिटोरियम में समूह गान एवं समूह नृत्य की प्रतियोगिता आयोजित की गई। सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र द्वारा नि:शुल्क अंतरराज्यीय सांगीतिक प्रतियोगिता का प्रथम चरण जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें एसीपी सुधीर तनेजा मुजेसर फरीदाबाद,अंशु गुप्ता चेयरपर्सन सर्वोदय अस्पताल, डा अमृता ज्योति चेयरपर्सन, श्री राम सोसाइटी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहेl जिसमें फरीदाबाद बल्ल्बगढ़ एवं पलवल के 25 विद्यालयो के 300 से भी अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कक्षा सातवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता देशभक्ति एवं मानवीय मूल्यों पर आधारित गीतों पर रखी गई थी।

प्राचार्य दीपेंद्र कांत ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिता 10 शहरों में आयोजित की जा रही है। जिसमें फरीदाबाद, दिल्ली , पानीपत ,कुरुक्षेत्र ,अंबाला , रेवाड़ी, रोहतक, गुरुग्राम, बरेली एवं मुरादाबाद शहर हिस्सा लेंगे। प्रत्येक शहर से जो स्कूल प्रथम स्थान हासिल करेंगे। उनके मध्य 11 अगस्त 2023 को सतयुग दर्शन सभागार में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसका सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में बच्चों के उत्साह वर्धन हेतु प्रथम स्थान हासिल करने वाले को 5100 रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 3100 रुपए, और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 2100 रुपए दिए जाएंगे। इसी संदर्भ में प्रतियोगिता का प्रथम राउंड फरीदाबाद शहर में सर्वोदय हॉस्पिटल सेक्टर 8 फरीदाबाद के सभागार में रखा गया था। जिसमें समूह नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मॉडर्न स्कूल, सेक्टर 85, ग्रेटर फरीदाबाद, सेंट ऐंथनी ने द्वितीय स्थान और अरावली इंटरनेशनल स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीँ गायन में सेंट ऐंथनी स्कूल ने प्रथम स्थान, डी ए वी सेक्टर –49 ने द्वितीय स्थान और मॉडर्न स्कूल. अरावली इंटरनेशनल स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी स्कूलों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दिनांक 25 जुलाई को पेश की।

इस प्रतियोगिता में एसीपी सुधीर तनेजा, मुजेसर फरीदाबाद बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

डा सविता भगत प्राचार्य डी ए वी कालेज, डा ए के पांडे, डा अंजू मुंजाल, मोहिनी जेकाब , मि लालचंद , मि रमेश कुमार आदि गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित रहे। डा दीपिका लोगानी प्रोफेसर नेहरू कालेज , मिस स्मिता पाण्डे, मिस अंजना कुलश्रेष्ठ,मिस्टर सुनील शर्मा एवं ट्विंकल शर्मा ने निर्णायक के रूप में कार्यभार संभाला।

सभी वालंटियर व सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र के प्राचार्य दीपेंद्र कांत द्वारा सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर अभिवादन किया गया। अंत में केंद्र व्यवस्थापक सोनिया नागपाल ने सभी स्कूलों से आए हुए अध्यापकों बच्चों और माननीय अतिथियों को इस समारोह में आने के लिए धन्यवाद किया विद्यार्थियों के हित हेतु इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

नेहा नागपाल व सर्वेश नागपाल ने मंच का संचालन किया। इसके अलावा सभी सदस्य कंचन चोपड़ा, रेनू जुनेजा, कोमल मेहता, रितु बजाज, नेहा वडेरा, लीना मल्होत्रा, प्रेरणा महाजन व सर्वेश नागपाल भी अलग-अलग कार्यभार संभालते हुए उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *