पलवल 4 मई।

सुनील कुमार जांगड़ा.

पुलिस प्रवक्ता संजय कादियान द्वारा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी वरुण सिंगला, आईपीएस द्वारा जिला पुलिस को नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हुए हैं इसी कड़ी में एवीटी हथीन प्रभारी निरीक्षक कर्मबीर टीम ने नशा गतिविधियों पर रोकथाम अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान के तहत 4.500 किलोग्राम गांजा सहित तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

एवीटी हथीन प्रभारी निरीक्षक कर्मबीर ने बताया कि सब इंस्पेक्टर जमशेद अली टीम के साथ बराए क्राइम गस्त पड़ताल बहीन गांव के बस अड्डा पर मौजूद थे कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि अमित चौधरी निवासी जल्लू खेड़ली थाना कामा जिला भरतपुर राजस्थान गांजा बेचने व सप्लाई करने का काम करता है। जोकि एक प्लास्टिक के कट्टा में गांजा लेकर किसी को बेचने के लिए बहिन से आली मेव की तरफ जा रहा है। यदि फौरन रैड की जाए तो वह पकड़ में आ सकता है। सूचना मिलते ही टीम ने बताए गए स्थान पर दबिश देकर उक्त आरोपी को काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि नियमानुसार नोडल अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार डीएसपी सदर पलवल की निगरानी में आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास मौजूद प्लास्टिक कट्टा में से नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। इलेक्ट्रॉनिक कांटा पर बरामद गांजा का वजन किया जो कि पॉलिथीन सहित 4 किलो 500 ग्राम वजन बैठा। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ संबंधित थाना बहीन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी विवेचना टीम ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुएबरामद नशा तस्करी के स्रोत का पता लगाने हेतु आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क से जुड़े किसी भी आरोपी को बक्सा नहीं जाएगा। 

*वहीं पुलिस अधीक्षक पलवल वरुण सिंगला आईपीएस ने कहा कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे जन आंदोलन में प्रत्येक व्यक्ति की सक्रिय भागीदारी अति आवश्यक है, ताकि नशे के खिलाफ अभियान को पूरी तरह से सफल बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि नशा न केवल स्वास्थ्य को प्रभावित करता है बल्कि यह अपराध को भी जन्म देता है। उन्होंने कहा कि जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपने गांव, गली तथा मोहल्ले की संपूर्ण जिम्मेवारी लेगा कि न तो वह खुद नशा करेगा और न ही अपने आस-पास नशा बिकने देगा, तो निश्चित रुप से समाज नशा मुक्त होगा।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *