नूँह/तावड़ू, 22 नवम्बर
सुनील कुमार जांगड़ा

तावडू उपमंडल के अंतर्गत गाँव बिस्सर स्थित कामधेनु आरोग्य संस्थान में गोभक्त श्रद्धेय संजीव कृष्ण ठाकुर जी के सान्निध्य में सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा में तीसरे दिन की कथा विधिवत पूजा अर्चना से आरंभ की। कथा के अवसर पर सीमा पाहुजा गुरुग्राम, हरियाणा पुलिस के पूर्व महानिदेशक यशपाल सिंघल, एनआईए के पूर्व डीजी योगेश मोदी, संस्थान के संस्थापक एवं पूर्व आईएएस डॉ. एसपी गुप्ता,कामधेनु गोधाम के ट्रस्टी चंद्रभान गुप्ता कैथल,प्रमोद गर्ग नरवाना ने दीप प्रज्ज्वलन किया और उसके पश्चात् श्रद्धेय श्री संजीव कृष्ण ठाकुर जी ने उन्हें पटका पहनाकर आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर सीमा पाहुजा ने कहा कि जब भी पहले घर मैं रोटी बनती थी तो हमारे बुजुर्ग एक रोटी गोमाता के लिए रखते थे जिससे आशीर्वाद मिलता था और घर के भंडार भी ख़ाली नही रहते थे और मैं कहना चाहूँगी की आप अपने बच्चों को भी भागवत कथा का अध्ययन करवाएँ और गो माता की सेवा करें तथा इस कथा के समापन के दौरान कामधेनु परिसर में एक भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है जिसमें आप सभी इस पावन कार्य में सहभागी बने और पुण्य प्राप्त करें।

इसके बाद गो भक्त श्री संजीव कृष्ण ठाकुर जी महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा मेंराजा परीक्षित को भगवान की महिमा एवम भगवन के 24 अवतारों के वर्णन हुए जिसमें मुख्ता वामन भगवान के जन्म की कथा सुनायी और कथा की तीसरी संध्या का आरती कर के समापन किया।

इस अवसर पर संस्थान की संस्थान की अध्यक्षा की शशि गुप्ता एवं उपाध्यक्ष प्रियंक गुप्ता सहित वरिष्ठ समाजसेवी व अधिकारी गण और ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *