
पलवल .4 जून।
सुनील कुमार जांगड़ा.
पुलिस प्रवक्ता संजय कादियान द्वारा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी वरुण सिंगला, आईपीएस द्वारा जिला पुलिस को नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हुए हैं इसी कड़ी में डिटेक्टिव स्टाफ पलवल टीम ने नशा गतिविधियों पर रोकथाम अंतर्गत चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 30.382 किलोग्राम गांजा सहित तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
डिटेक्टिव स्टाफ पलवल प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि एएसआई महेंद्र सिंह टीम के साथ वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी वा नशीले पदार्थ की धर पकड के लिये थाना हसनपुर क्षेत्र में मौजूद थे कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि गांजा तस्कर जैकम अपनी मोटरसाइकिल, जिसका नंबर एच आर 50के-6384 है, पर गांजा लेकर हसनपुर से होडल जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम खिरबी-पेगलतू रोड पर आगरा नहर के पास गांव भिड़ूकी पहुंची। पुलिस को देखते ही जैकम मोटरसाइकिल और गांजे का कट्टा छोड़कर खेतों में भागने लगा, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे धर दबोचा। मौके पर नोडल अधिकारी श्री अभिषेक ए ई टी ओ के समक्ष तलाशी के दौरान जैकम के कब्जे से प्लास्टिक के कट्टे में रखे तीन पैकेटों से कुल 30 किलो 382 ग्राम गांजा बरामद हुआ जिसकी करीब 10 लाख रुपए कीमत है। बरामद गांजा और मोटरसाइकिल को कब्जा में लेकर आरोपी जैकम के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एन डी पी एस) एक्ट की धारा 20b(ii)(सी), 61, 85 के तहत संबंधित थाना हसनपुर में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। आगामी विवेचना टीम द्वारा बरामद नशा तस्करी के स्रोत का पता लगाने हेतु आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा जिसकी प्रक्रिया की जा रही है। मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क से जुड़े किसी भी आरोपी को बक्सा नहीं जाएगा।