वरिष्ठ समाजसेवी स.गुरमीत सिंह देओल व राजेंद्र सिंह के अलावा प्राचार्य लक्ष्मी देवी शामिल रहे
फरीदाबाद 25 नवंबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
डीसीपी कुलदीप सिंह द्वारा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से जिला पर्यावरण संरक्षण विभाग सह प्रमुख एवं हरियाणा प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स के प्रदेश महासचिव गुरमीत सिंह देओल के सहयोग से पौधारोपण किए। ड्राइव के तहत अर्जुन व फलों के 11 पौधे लगाये।
आपको बता दें कि पहले थाना सेक्टर 58 के प्रांगण में डीसीपी कुलदीप सिंह ने थाना प्रभारी.सीकरी चौकी प्रभारी के अलावा हरियाणा प्रॉपर्टीज कंसलटेंट फेडरेशन के महासचिव गुरमीत सिंह देओल और समाजसेवी राजेंद्र सिंह के साथ मिलकर पौधारोपण किए।
प्राचार्य लक्ष्मी देवी ने डीसीपी साहब व उनके साथ आए पर्यावरण प्रेमी गुरमीत सिंह देओल एवं राजेंद्र सिंह का धन्यवाद करते हुए कहा कि, पौधारोपण न केवल पर्यावरण बल्कि लोगों की सेहत के लिए बहुत आवश्यक है और यह बढ़ते हुए प्रदूषण की समस्या के निदान के लिए भी जरूरी है। प्राचार्या ने उन्हें बताया कि, सामाजिक एवं आवारा किस्म के लड़कों की रोकथाम एवं छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विद्यालय सत्र शुरू होने पर आप सप्ताह में तीन दिन अलग-अलग समय में पारी आरंभ होते हुए और पारी समाप्त होते समय पुलिस गश्त का स्थाई प्रबंध करवा दें। डीसीपी साहब ने मौके पर सेक्टर 55 चौकी प्रभारी को इन आदेशों को शक्ति से लागू करने के बारे में मौके पर ही निर्देश दिए।
इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ० कुलदीप सिंह, डॉ० विजेंद्र सिंह, बृजेश कुमार, डॉ० वसीम, रिंकू कर्दम, नंदकिशोर, पंकज, भीम सिंह, मनोज कुमार, ज्योति, दर्शन लता, सविता नारा आदि तथा समाज सेवी गुरमीत सिंह व राजेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। इससे पहले पर्यावरण टीम एवं थाना प्रभारी आजाद सिंह के साथ मिलकर डीसीपी साहब ने सेक्टर 58 थाना परिसर में भी 10 फलदार, हर्बल एवं आयुर्वेदिक पौधे धरती मां को समर्पित किए।